औरैया // चोरी के इरादे से घूम रहे दो चोर शुक्रवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फफूंद थाने से भाग गए थे इस मामले में दो सिपाहियों व एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी SP ने रविवार को थाना प्रभारी प्रदीप अवस्थी को थाने में ही एसएसआई बनाकर दो सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई की है फफूंद पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान नुमाइश मैदान से चोरी के इरादे से खड़े राजेंद्र सिंह निवासी सामहो इटावा व अर्जुन निवासी कुनेरा इटावा को गिरफ्तार किया था दोनों को पुलिस थाने लेकर आई और उन्हें लॉकअप में रखा शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब लघुशंका की बात कह दोनों हिरासत से भाग गए
इस मामले में थाने के मुंशी की तहरीर पर सिपाही अंकित, विनोद कुमार व होमगार्ड विनोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी ये तीनों लोग पहरा ड्यूटी पर थे रविवार को SP अभिषेक वर्मा ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी प्रदीप अवस्थी को थाने में ही एसएसआई नियुक्त कर दिया इसके अलावा दोनों सिपाहियों अंकित व विनोद कुमार को निलंबित कर दिया SP ने बताया कि अछल्दा थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा को फफूंद थाने की जिम्मेदारी दी गई है अछल्दा थाना प्रभारी समेत 11 उप निरीक्षक बदले SP अभिषेक वर्मा ने रविवार को अछल्दा थाने में तैनात निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा को फफूंद थाने भेजा है उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक दीपक सिंह को अछल्दा थाने की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा दरोगा सुरेंद्र कुमार को इंडियन ऑयल चौकी से देवकली चौकी प्रभारी, प्रशांत कुमार को देवकली से एनटीपीसी चौकी, दरोगा बृजेश भार्गव को औरैया कोतवाली से इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी, अवनीश कुमार को मुरादगंज चौकी से अनंतराम चौकी प्रभारी, मनोज कुमार शुक्ला को याकूबपुर चौकी से गोहनी चौकी प्रभारी, दिनेश कुमार यादव को औरैया कोतवाली से ऊंचा चौकी प्रभारी, योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से मुरादगंज चौकी प्रभारी, दिनेश कुमार शर्मा को इटैली चौकी से याकूबपुर चौकी प्रभारी, दरोगा निशा को एनटीपीसी चौकी से थाना बिधूना व सुधीर भारद्वाज को पुलिस लाइन से इटैली चौकी प्रभारी का चार्ज सौंपा वहीं, सहायल थाने में तैनात दरोगा मुकेश कुमार व बदनपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार को पुलिस लाइन भेजा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने