डीएम व एसएसपी ने किया नगर क्षेत्र का भ्रमण




बहराइच 11 जून। जनपद में गत शुक्रवार को जुमा की नमाज़ शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने व आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातारण बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के बाज़ारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान डीएम व एसएसपी ने स्थानीय लोगों, दुकानदारों, धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमामों व आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपसी प्रेम व सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। यदि ऐसी कोई बात संज्ञान में आती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायें। जिले में शुक्रवार को जुमें की नमाज़ शान्तिपूर्वक माहौल में सम्पन्न होने पर जनपदवायिों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। डीएम ने कहा कि जिले में अम्नों-अमान कायत रखने के लिए सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी आपत्तिजनक ट्वीट या कमेन्ट के संज्ञान में जाने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
पैदल गश्त के दौरान साईकिल का ट्यूब बदलने को लेकर एक बच्चे और दुकानदार के बीच हो रहे विवाद को शान्त कराये जाने के लिए डीएम डॉ. चन्द्र ने अपनी जेब से दुकानदार को भुगतान कर मामले को रफा-दफा करा दिया। पैदल गश्त के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी तथा नगर सर्किल का पुलिस बल मौजूद रहे।
                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने