यू पी जर्नलिस्टस एसोसिएशन उपजा लखनऊ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न ।
यू.पी. जर्नलिस्टस एसोसिएशन, उपजा के प्रांतीय बैठक सम्पन्न
बिलाल किदवई बने उपजा के कार्यवाहक अध्यक्ष
लखनऊ। यू.पी. जर्नलिस्टस एसोसिएशन, उपजा के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष बने मो0 बिलाल किदवई। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आज शनिवार को लखनऊ रतन खण्ड स्थित आर.बी.एम. बैक्वेट में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष बिलाल किदवई ने किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने किया। बैठक में उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद त्रिपाठी, मंचासीन रहे। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विरोध में अध्यक्ष डा0 जी0सी0 श्रीवास्तव द्वारा किये जा रहे संगठनात्मक अनुशासनहीनता एवं वित्तीय अनुशासनहीनता जिसमें खासकर जनपदों से प्राप्त धनराशि व सूची, मेम्बरशिप फार्म आदि प्रांतीय कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराने पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, अजीत नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रांतीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के नवनिर्वाचित सदस्य राजीव शुक्ला, सुभाष गुप्ता, अरूण द्विवेदी, डा0 फलकुमार पवार, राजीव रंजन मिश्र, वरूण कुमार गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, आनन्द प्रकाश मिश्र, कमलेश त्रिपाठी, राजेन्द्र शुक्ला, बिरेश तरार आदि ने चर्चा में भाग लिया और एक स्वर से अध्यक्ष डा0 जी0सी0 श्रीवास्तव के कार्यो की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें पद से मुक्त किया जाये और उनके स्थान पर कार्य करने हेतु कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाये। ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। किसी भी व्यक्ति ने डा0 जी0सी0 श्रीवास्तव केपक्ष में विचार नहीं रखे। उसी समय सर्वसम्मति से बिलाल किदवई को कार्यवाहक अध्यक्ष चुन लिया गया। जिसका अनुमोदन प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह और हरेन्द्र चौधरी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष बाल मुंकुद त्रिपाठी ने किया। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से हाथ उठाकर अनुमोदित किया गया।
 बैठक समापन से पूर्व प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष सिर्फ इस कार्यकाल के दिसम्बर तक है उससे पूर्व विधिवत चुनाव कराकर नये प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य चुने जायेंगे। सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री से अनुरोध किया गया कि सितम्बर के 30 तारीख तक अपने जनपद की सदस्यता शुल्क एवं सदस्यों की सूची प्रांतीय कार्यालय के ई-मेल पर एवं भौतिक रूप से रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे जाये। जिन जनपदों द्वारा शुल्क नहीं जमा किया गया या शुल्क जमा करने के बाद सूची नहीं भेज गयी तो  वह जनपद चुनावी प्रक्रिया से बाहर रहेगी। 
 अंत में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में चुने गये बिलाल किदवई ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो दायित्व उन्हें दी गयी है उसका अक्षरसः वे पालन करेंगे। सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बैठक के समाप्त की घोषणा की। 
 बैठक में रघुनाथ द्विवेदी, मिलिंद द्विवेदी, शिवेश तिवारी, संतोष कुमार सिंह, डा0 विनोद सिंह, मो0 सलीम, राजू शर्मा, अरूण मिश्र, अमजद खॉ, नीतू सिंह, फैजान खॉन, प्रमोद कुमार, आफताब आलम खॉन, राजाराम जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, मृत्युंजय प्रताप सिंह की आदि उपस्थित रहे।


उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने