अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव
अयोध्या ..

आशा बहूओ , संगिनी और आंगनबाड़ी  कार्यकत्रियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण ...

अयोध्या जिले में एक जुलाई से चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए आशा बहुओं, संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण मंडल स्तरीय  पर होगा। इस अभियान का निर्देश और उसकी  तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित सफाई और फागिग कराने का निर्देश भी दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि इस अभियान के मध्य में 16 जुलाई से दस्तक अभियान भी चलेगा । उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकारी प्रयास के साथ-साथ जनसहभागिता भी महत्वपूर्ण है, जिसके तहत लोगों को अभियान से जोड़ा जाय व जागरूक किया जाए। उन्होंने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, नियमित फागिग, सालिड वेस्ट प्रबंधन, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और क्लोरीन की गोलियां वितरित कराने को भी कहा ताकि होने वाली बीमारियों से लोगों की रोकथाम की जावे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने