1 से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़े को सफल बनाने हेतु मंगलवार को कमपोजिट विद्यालय घिरावनडीह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ ने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, इन्फ़्लुएन्ज़ा टाइप बी, टीबी आदि के बचाव हेतु जागरूकता गतिविधियां गोष्ठी, रैली, स्लोगन, दीवार लेखन आदि कराया जाएगा।
हर रविवार मच्छर पर वार के द्वारा मच्छर के पनपने वाले स्थानों की साफ़ सफाई किया जायेगा।
खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर उपाध्याय ने कहा कि गांव स्तर पर इस अभियान की सफलता में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । बच्चों को हैंड वॉशिंग, साफ़ सफाई व स्वच्छता पर जागरूक कर लोगों को संचारी रोगों से बचाया जा सकता है।
अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने सभी शिक्षकों से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की।
बीसीपीएम युनीसेफ राम शंकर यादव ने कहा कि पंचायत स्तर पर इस अभियान की सफलता में शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी के साथ पंचायत सहायक, सफाई कर्मी व प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। साफ़ सफाई व स्वच्छता पर लोगों को जागरूक कर संचारी रोग से बचा जा सकता है।
प्रशिक्षण में आनंद कुमार यादव, शुधांशु रस्तोगी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know