आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया

योग की गंगा में सराबोर हुआ समुचा जनपद, नगर से लेकर गांवों में योग दिवस मना

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अम्बेडकरनगर, 21 जून 2022। आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  नगर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष पर्व को भारत में ही नहीं विदेशों में भी अमेरिका जापान ऑस्ट्रेलिया रूस जैसे कई सौ देशों ने विश्व योगा दिवस मनाया। कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से योग दिवस ठीक से नहीं मनाया गया था
 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश भर में 75,000 स्थानों पर योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जनपद मुख्यालय पर एकलव्य स्टेडियम में जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में काफी संख्या में जिले के आला अफसर व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया इस कार्यक्रम की आयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर निशा वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 
नगर के बी एन इंटर कॉलेज बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित योग शिक्षक राज ऋषि द्वारा योगाभ्यास कराया गया। पुलिस लाइन में योग शिक्षक अशोक कुमार वर्मा, कमलेश कुमार,राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में रोहित विश्वकर्मा व नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित पैराडाइज गार्डन में योग शिक्षक राजेश सोनी व कटहरी ब्लॉक में राम बरन,नगर पालिका अकबरपुर द्वारा आयोजित शिवबाबा के प्रांगण में योग शिक्षक ज्योति प्रकाश व बलरामपुर चीनी मिल मिझौडा़ में विकास योगी, प्राइमरी पाठशाला कुडियां चितौना में गिरजा शंकर विद्यार्थी, हरिश्चंद्र वर्मा ग्राम प्रधान  मो० शादिक कुरैशी द्वारा आयोजित जूनियर हाई स्कूल पहितीपुर में हनुमान प्रसाद मद्धेशिया, टीएन डिग्री कॉलेज टांडा में योग शिक्षक सुशील कुमार,सुरेश बजाज अनुराग चौधरी,रजत पब्लिक स्कूल में शिशिरबाला,नीलम पांडेय योग शिक्षक हरिश्चंद्र सोनी ने सुलतानगढ़ बाजार में आयुष विभाग द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल ग्रीवा संचालन कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम उदगीत प्रणव सूर्य नमस्कार शशकासन वज्रासन गोमुखासन सूक्ष्म व्यायाम सहित योगा प्रोटोकॉल का सामुहिक योगा अभ्यास कराया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने