बदलापुर/जौनपुर। अफवाहों की जगह करियर पर दें ध्यान - एसडीएम 

बदलापुर,जौनपुर। अग्निपथ योजना को लेकर बढ़ रही हिंसा और उपद्रव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। प्रशासन हर एहतियातन कदम उठा रहा हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो सके। इसी कारण मंगलवार की शाम एसडीएम बदलापुर प्रदीप कुमार ने बरौली मोड़ पर संचालित लक्ष्य कोचिंग क्लासेस मे तैयारी करने वाले बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि वाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। न ही किसी प्रकार की अफवाह फैलायें।अफवाह पर ध्यान देने की बजाय अपनी तैयारी पर फोकस रखें। आंदोलन से दूर रहें। जज्बात में  आकर कोई काम न करें जिससे आपका करियर खराब हो। उन्होंने कहा कि सभी पर नजर रखी जा रही है। 


यदि कोई छात्र किसी भी प्रकार की अराजकता में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अग्निपथ स्कीम आपके फायदे के लिए है। इससे आपको देश सेवा करने का मौका मिलेगा। इसका लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें। सभी लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी तैयारियों पर फोकस करें। इस मौके पर कोचिंग संचालक संदीप सिंह, अभिषेक मौर्य, जितेंद्र यादव, प्रिया मैम, प्रणव सिंह, जय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने