जौनपुर। समाज का नाम रोशन करने वाली अंजली को कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

जौनपुर। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अंजली सिंह पटेल को उनके पैतृक आवास मेजा-मड़ियाहूं पहुंचकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में बिटिया सहित माता-पिता का सत्कार किया गया। परिवार सहित गांव, तहसील, जनपद सहित समाज का नाम रोशन करने पर कुर्मी समाज के लोगों ने अंजली को अंगवस्त्रम, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की फोटो, साल, बैग, शूट आदि देकर सम्मान किया गया। साथ ही बेटी की स्नातक स्तर तक की पढ़ाई हेतु भविष्य में किसी प्रकार के व्यवधान पर खड़े होने की बात कही गई। इस अवसर पर संरक्षक छोटे लाल पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष दीपक पटेल, उपाध्यक्ष शालिग्राम पटेल, शेष नारायण पटेल, राजकुमार पटेल, कार्यालय मंत्री विकास पटेल, कार्यकारी सदस्य अमृत लाल पटेल, मंत्री छोटे लाल पटेल, पूर्व ग्राम प्रधान राजपत्ती पटेल, रामनगर प्रमुख पति दयाशंकर पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शरद पटेल ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने