जौनपुर। संदिग्ध परिस्थिति में वाल पेंटर का शव रामलीला मैदान में पड़ा मिला 

खुटहन,जौनपुर। थाना क्षेत्र के शेरपुर पथरा गाँव के रामलीला मैदान में मंगलवार की देर रात इसी गांव निवासी वाल पेंटर का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुँची पुलिस उसे उपचार हेतु सीएससी ले गई। जहाँ देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया। ग्रामीणो ने बताया कि मृतक वर्षो पूर्व से शराब की लत के गिरफ्त में था, दिन रात नशे में चूर रहता था। गाँव निवासी 42 वर्षीय धर्मराज गौतम पुत्र संग्राम वाल पेंटिंग और मकान की रंगाई पुताई का काम करता था। वह वर्षो पूर्व से शराब की बुरी लत में फंस गया था। स्वजनो के मुताबिक वह नित्य नशे में चूर होकर देर रात घर पहुंचता था। मंगलवार की सुबह वह काम पर जाने को कहकर निकला था। देर रात गाँव के रामलीला मैदान के पास टहल रहे कुछ ग्रामीणो ने वहां शव पड़ा देखा। नजदीक पहुंचे तो मृतक को पहचान गए और इसकी सूचना  स्वजनो और पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि मृतक के परिवार वालो की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने