शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक  जिलाधिकारी की अध्क्षता में संपन्न हुई

        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर 22 म ई ।जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने बिंदुवार समीक्षा की। ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, न्यू-डायस, एमडीएम एवं आरटीई एक्ट पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने डीबीटी धनराशि का उपयोग, शिक्षकों की उपस्थिति आदि के विषय में सभी सदस्यों को विस्तृत निर्देश दिए।    
      तत्पश्चात स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर, कटेहरी तथा टांडा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स,ब्लॉक टास्क फोर्स के सभी सदस्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने