जौनपुर। दयनीय सड़क कीचड़ और तालाब में तब्दील मछलीशहर-जंघई मार्ग
     

जौनपुर। मछलीशहर से जंघई तक जाने वाली सड़क के जगदीशपुर का दृश्य है जिसमें सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। बरसात होते ही सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है, पूरी सड़क कीचड़ से सनी हुई है। लगभग 21 किलोमीटर लम्बी इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की कागज़ी कवायद चल रही है। लेकिन यथार्थ यही है कि इस बरसात में भी इस क्षेत्रवासियों को गड्ढे और कीचड़ के शिवाय कुछ भी नया नसीब नहीं हुआ है। साल दर साल सरकारें आती हैं जाती हैं किन्तु मछलीशहर तहसील मुख्यालय से जंघई जंक्शन को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सिर्फ मरम्मत के नाम पर चकती लगाकर छोड़ दिया जाता है। कहने को तो इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का राजपत्र जारी हो चुका है,बजट जारी हो चुका है, शिलान्यास हो चुका है पर जमीनी हकीकत केवल गड्ढों और कीचड़ तक ही सीमित है। इस मार्ग की दशा बहुत ही दयनीय हो गई है। आए दिन भारी भारी गड्ढों में वाहन चालक गिरते रहते हैं। जिससे यह मार्ग दुर्घटना बाहुल्य बन चुका है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने