जौनपुर। बाइक सवार दंपती की सड़क दुर्घटना में मौत
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के पहितियापुर गांव स्थित बहरा पार्क के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार दंपती को पीछे से आ रही तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचकर दंपती को बदलापुर सीएचससी भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव निवासी सुभाष सिंह (48) अपनी पत्नी नीलम सिंह (45) के साथ सुल्तानपुर जनपद से चांदा स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। चांदा से मंगलवार की सुबह अपने घर की तरफ आ रहे थे। वह जैसे ही सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के पहितियापुर गांव स्थित बहरा पार्क के समीप पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश कनौजिया ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने हाईवे पर पलटी पिकअप को हटाकर आवागमन सुचारू रूप से चालू करवाया। मृतक दंपति की दो पुत्र राज व किशन एवं चार पुत्रियां नेहा, निशु, आशु एवं काजल हैं। घटना की खबर परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know