*अवैध कब्जा हटाओ अभियान के नवम सप्ताह 28 मई से 03 जून तक तक जनपद में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 17.013 हे॰ शासकीय भूमि*
*अवैध कब्जा पर लगातार चल रहा है प्रशासन का डंडा, जनपद में अब तक 220 हे० (543 एकड़) अवैध रूप से कब्जा की गई शासकीय भूमि कराई गई मुक्त*
दिनांक- 04 जून 2022
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। शासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध कब्जा हटाओ अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर के तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों में ग्राम सभा/शासकीय भूमि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जे को चिन्हित कर कारण राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। अवैध कब्जा हटाओ अभियान के नवम सप्ताह 28 मई से 03 जून तक तहसील बलरामपुर सदर में 11.499 हे॰ तथा तहसील तुलसीपुर में 5.514 हे॰भूमि अवैध कब्जे/अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। 28 मई से 03 जून तक 1 सप्ताह के भीतर कुल 17.013 हे॰ अवैध रूप से कब्जा की गई शासकीय भूमि मुक्त कराई गई।
बताते चलें कि अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत जनपद में 2 अप्रैल से 03 जून तक तीनों तहसीलों में कुल 220 हे० (425 एकड़) शासकीय भूमि अवैध कब्जा/अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है।
2 अप्रैल से 03 जून तक तहसील बलरामपुर सदर में 78.462 हे॰,तहसील उतरौला में 26.120 हे॰ तथा तहसील तुलसीपुर में 93.958 हे॰भूमि अवैध कब्जे/अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है।
हिन्दीसंवाद
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know