मतदाताओं को लुभाने वार्ड 12 के प्रत्याशियों ने कसी कमर,शिक्षित वर्ग के मतदाताओं का माना जाता है वार्ड 12



देवेंद्र नगर में नगरीय चुनाव की सरगर्मी हर वार्ड में सुरु हो चुकी है हर प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर मतदाताओं को लोक लुभावन वादों के साथ अपने लिए वोट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने लगे है।

वार्ड  नंबर 12 नगर के शिक्षित वर्ग के लोगों का वार्ड माना जाता है जहां लगभग हर घर में कर्मचारी और शिक्षित लोग निवास करते है इसी वार्ड से बीजेपी ने निक्की पुनीत जयसवाल की बहु वर्षा जयसवाल को तो कांग्रेस ने  भगवती राहुल कुशवाहा पर दाव खेला है इसके अलावा इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शीला गणेश प्रसाद,पद्मावती  शीवेंद्र नामदेव,सोमवती देवेंद्र कुशवाहा, कुट्टन नत्थूलाल कुशवाहा,रामकली रामबाबू कुशवाहा,साधना ओमप्रकाश कुशवाहा कुल 8 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है ।

 जनता की माने तो इस वार्ड में प्रत्याशी भले ज्यादा हों पर कुछ चर्चित नामो पर चर्चाओं का बाजार गर्म है,जिसमे निक्की पुनीत जयसवाल सामाजिक और व्यवसायिक दृष्टिकोण से जिले भर में जाना पहचाना नाम है जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही राजनीति और व्यासाय में काफी नाम कमाया है मिलनसार क्षवि,और वार्ड में जातिगत समीकरण सही बैठने पर संभावनाओं के आधार पर जीत के प्रबल दावेदारों में से एक है तो वही प्रतिद्वंदी के तौर पर जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें वार्ड 14 के पूर्व पार्षद देवेंद्र कुशवाहा है जिनकी सामाजिक क्षवि तो अच्छी है पर जातिगत समीकरण फिट होते नही दिख रहा  तो वही तीसरा नाम पद्मावती शीवेंद्र नामदेव का है जो शालीन क्षवि के व्यक्ति के रूप में वार्ड में जाने जाते है।

एक ऐसा वार्ड जिसमे बी एम ओ,विधायक प्रतिनिधि जैसे एलीट क्लब के लोग निवास करते हो वहा एक्टिव और सक्षम प्रत्याशी ही सेंधमारी कर पाएगा।

ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो गिनती के बाद पता चलेगा फिलहाल तो आज की समीक्षा में निक्की पुनीत जयसवाल की बहु वर्षा जयसवाल अपने प्रतिद्वंदियों के मीलों आगे खड़े नजर आ रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने