बच्चों को पढाता मिला शिक्षामित्र, शिक्षकों की टीम रही नदारद



बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गेंदपुर के मजरा ग्राम करीम गावँ की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक अनोखा मामला देखने को मिला। ग्राम प्राधान व अभिभावकों के बार बार शिकायत पर सच जानने को शुक्रवार को समय करीब दस बजे पहुंची मीडियाकर्मियों की टीम ने देखा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीम गाँव में तैनात सहायक अध्यापक रईस अहमद जो एक सप्ताह से विद्यालय आये ही नही है। वहीं प्राथमिक विद्यालय में संविदा कर्मी शिक्षामित्र बच्चोँ को पढा रहा है। जबकि गुरुजनों की टीम नदारद है। इस सम्बंध में जब वहाँ पर मौजूद ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से चर्चा की गयी तो उन लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पर बतौर शिक्षक के रूप में ईस्टपाल, ब्रह्मेश कुमार व शिक्षिका प्रीति पँवार की तैनाती है। और यह लोग कभी कदार ही स्कूल आते हैं वह भी मात्र उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। और घर बैठे वेतन आहरित कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद जबसे विद्यालय खोला गया है मध्यान भोजन नही बना है। वहीं अधिकतर बच्चों को ड्रेस, मोजा, जूता व बैग खरीदने के लिये खातों में आने वाला पैसा मिला ही नही है। प्रधानाध्यापक से अभिभावकों व ग्राम प्रधान द्वारा पूछे जाने पर कोई जानकारी नही दी जाती है। पूछने पर बताया जाता है कि सभी गुरुजन छुट्टी पर चल रहे हैं। इस सम्बन्ध में जब खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी। उक्त सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा शासन व प्रशासन को पत्र भेज कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने