जौनपुर:- अधिवक्ताओं ने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
जौनपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर शुक्रवार को दीवानी और कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता पूर्णरूपेण तरीके से न्यायिक कार्य से विरत रहे। बाद में अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को उनके कक्ष में मुलाकात करके सौंपा। जिसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए डीएम ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता बार समिति के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र की अगुवाई में सभी अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सभी न्यायालयों का बहिष्कार करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में एक सभा की जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहां की अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा 15 मई 2022 को जारी पत्र से न्याय के शासन और अधिवक्ता साथियों पर खासा कुठाराघात हुआ है। इसलिए कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ उनके इस पत्र की कड़ी आलोचना करता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय का अंश और इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know