जौनपुर/मछलीशहर:- कई उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज
जौनपुर। मछलीशहर:- ऊर्जा प्रबन्धन के निर्देश पर बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मछलीशहर के अधिशासी अभियंता श्री रामानंद मिश्रा, SDO अमर सिंह पटेल व जे.ई. अभिषेक केसरवानी और लाइन स्टाफ की टीम के द्वारा ग्राम थालोई व कस्बा मछलीशहर के महतवाना मोहल्ले में बिजली चोरी करने वाले 2 उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा 4 उभोक्ताओं के AC चलाते पाए जाने पर लोड बढ़ाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में ग्राम थालोई स्थित एक कॉलेज पर भी गाज गिरी और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते पाए जाने पर उक्त कॉलेज के स्वामी पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकान्त, गुड्डू, राजेश, ओमप्रकाश, विजय आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know