मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या भ्रमण के दौरान
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, टेढ़ी बाजार का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण एवं बच्चों के टीकाकरण
सहित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की

चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मोहबरा चौराहे पर निर्मित हो रहे उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किये
जा रहे बहुउद्देशीय मल्टी पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया

अशर्फी भवन रोड स्थित कटरा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद किया और
उन्हें राष्ट्रभक्त व अनुशासित नागरिक बनने की प्रेरणा दी

लखनऊ: 06 मई, 2022

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अयोध्या भ्रमण के दौरान टेढ़ी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण एवं बच्चों के टीकाकरण सहित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने तथा नियमित रूप से चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री जी द्वारा मोहबरा चौराहे पर निर्मित हो रहे उपरिगामी सेतु का भी निरीक्षण किया गया। लगभग 09 कि0मी0 लम्बाई का यह आर0ओ0बी0 मोहबरा चौराहे से बाईपास तक जाएगा। इसकी कुल लागत 122.20 करोड़ रुपये से अधिक है, जिस पर राज्य सरकार के सेतु निगम द्वारा लगभग 103 करोड़ रुपये तथा रेलवे द्वारा 19.20 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे। यह ओवरब्रिज दिसम्बर, 2023 तक पूरा हो जायेगा। इस ओवरब्रिज के बनने से अयोध्या के यातायात में बेहतर सुधार होगा।
मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किये जा रहे बहुउद्देशीय मल्टी पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। इस मल्टीलेवल पार्किंग के इस साल के अंत तक पूरी होने की संभावना है। इसमें लगभग 221 दुकानें बनायी जा रही हैं, जो नियमानुसार आवंटित की जायंेगी।
मुख्यमंत्री जी द्वारा अशर्फी भवन रोड स्थित कटरा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें राष्ट्रभक्त व अनुशासित नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने