जौनपुर- टेबलेट पाकर छात्र व छात्राओं के चेहरे खिले
करंजाकला जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज मे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत छात्र छात्राओं को टेबलेट बांटा गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने छात्र छात्राओं को अपने हाथो टेबलेट बाटा और छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से छात्र व छात्राओं के हित में काम करती आ रही है। इस टेबलेट के माध्यम से आप सभी लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही लाभ मिलेगा चाहे वह किसी फॉर्म का आवेदन करना हो या फिर शिक्षा से संबंधित कोई जानकारी इकट्ठा करना हो भाजपा सरकार का सपना है कि सब पढ़े सब बढ़े और इसी क्रम में हमेशा से भाजपा सरकार काम करती आई है। और आगे भी करती रहेगी, इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज में भी टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय विद्यार्थी ने अपने हाथों छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया और कहा कि सभी छात्र-छात्राएं टेबलेट की माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी शिक्षा की जानकारी समेत विभिन्न अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस डिजिटल युग में टेबलेट के माध्यम से आप सभी लोग जागरूक होंगे और अपने भविष्य को उज्जवल कर पाएंगे। भाजपा सरकार सदैव से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश करती आई है और आगे भी करती रहेगी इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धिकपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मुकेश राजभर, सौरभ कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, प्रीति मौर्या अभय शर्मा श्वेता समेत संस्थान के तमाम सहयोगी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने