*सामूहिक प्रशिक्षण योजना के तहत अभ्यर्थियों को दो ट्रेडों में दिया जायेगा प्रशिक्षण*

दिनांक 25 मई, 2022

 बलरामपुर। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के स्वरोजगार प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना (चार माह का प्रशिक्षण) प्रांरभ किया जायेगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अभ्यर्थियों हेतु दो ट्रेडो जैसे- बिजली मोटर रिपेयरिंग एवं साड़ियों की कढ़ाई छपाई में ट्रेड का चयन किया गया है।
                  प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जनपद के पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति ही पात्र होंगें। जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहियें। आवेदन आॅनलाइन माध्यम से विभाग की वेबसाइट- https://diupmsme.upsdc.gov.in and https: msme.up.up.gov.in  पर किया जा सकता है। आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 11 जून, 2022 निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालय दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र उतरौला रोड धर्मपुर में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।  

जिला सूचना कार्यालय, बलरामपुर द्वारा जारी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने