उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला के ग्राम मिर्जापुर मे निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज लगभग आठ वर्षों से अधूरा पडा है।
भवन निर्माण पूरा न होने से विद्यालय मे शिक्षण कार्य शुरू नही हो सका।
ग्राम मिर्जापुर मे लगभग आठ वर्ष पहले शिक्षा विभाग को विद्यालय खोलने की अनुमति दी गई थी शासन से अनुमति मिलने पर भवन निर्माण के लिए लगभग तीन करोड़ सैतीस लाख(33700000) रूपये धन आवण्टित किया गया था। विद्यालय निर्माण के लिए धन मिलने पर विभाग ने कार्यदायी संस्था सी.एन.डी.एस को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी।
कार्यदायी संस्था को धन मिलने पर उसने विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग आठ वर्ष पहले शुरू किया था, विगत आठ वर्षों से निमार्णधीन भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।
भवन के कमरों पर अभी तक छत डाली नही गयी, भवन के अंदर कमरों की नींव बना दी गई, लेकिन तमाम दीवारों का निर्माण कार्य नही कराया गया, इस पर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद कई बार समेत विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर भवन निर्माण पूरा कराकर कालेज खोलने की मांग की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने