संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट सत्र में शाहगंज से निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन के विधायक रमेश सिंह ने शनिवार को शाहगंज की समस्याओं को सदन में पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने बताया कि गत बीस वर्षों से लगातार समाजवादी पार्टी के ही विधायक इस सीट पर काबिज रहे हैं, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।

विधायक के मुताबिक शाहगंज कस्बे में बाईपास का निर्माण अति आवश्यक है। जनता इसकी मांग वर्षों से कर रही है, लेकिन उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। इतना ही नहीं खस्ताहाल सड़कें, किसी घटना-दुर्घटना में लोगों के त्वरित इलाज के लिए ट्रामा सेंटर व शाहगंज चीनी मिल को फिर से चालू करना आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अत्यंत जरूरी है। इसके अलावा जनसंख्या को देखते हुए क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों की क्षमतावृद्धि को भी जरूरी बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने