जौनपुर/ सुइथाकला:- कायतों का नियत अवधि में होगा निस्तारण
जौनपुर। सुइथाकला के नवागत खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकासखण्ड मुख्यालय पर ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, सिचाई, महिला एवं बाल कल्याण, लोक निर्माण, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुना और उसका निराकरण किया गया।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाक समाधान के प्रथम दिवस में कुल 06 शिकायतें प्राप्त हुई।  विवाह अनुदान योजना से संबंधित तीन शिकायतों का मौके पर हीं समाधान किया गया तथा अन्य शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए गए। ब्लाक दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का नियत अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान ए.डी.ओ.पंचायत राजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.पी.यादव, जे.ई-एम.आई. उदय भान यादव, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी, हरेन्द्र प्रताप, जितेंद्र शाह, युगेश पाठक, सुरेंद्र नाथ, हरिश्चंद्र यादव, दीपक यादव, कार्यालय अधीक्षक दीनबन्धु गुप्ता, उर्दू अनुवादक तनवीर हसन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने