किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में फिसड्डी बैंकों के विरूद्ध होगी कार्रवाई: डीएम 


संवाददाता राम कुमार यादव

बहराइच 13 मई। वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि केसीसी बनाने में रूचि न लेने वाले बैंकों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु राज्य समन्वयकों को पत्र प्रेषित किया जाय तथा उसकी प्रति भारतीय रिज़र्व बैंक को भी भेजी जाय। डीएम ने एलडीएम को दो टूक शब्दों में निर्देश दिया कि नियमित रूप से केसीसी कार्य की समीक्षा करते रहें तथा प्रगति में सुधार सुनिश्चित करें। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित शत-प्रतिशत किसानों को केसीसी योजना का लाभ दिये जाने हेतु बैंकों को शाखावार शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को रोज़गार से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए सभी बैंक अधिक से अधिक लोगों को ऋण दिलाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित करें। सीडी रेशियों मानक 60 के सापेक्ष 66 प्रतिशत, वार्षिक ऋण योजना में कृषि व अन्य प्राथमिक क्षेत्र तथा गैर प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक पूर्ति तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में राज्य स्तर से अधिक होने पर सभी बैंकों के प्रयासों की सराहना की गयी। आधार सीडिंग, ई.के.वाई.सी., नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन आफ इण्डिया (एन.सी.सी.आई.) के पोर्टल की रैंकिंग मानक से कम होने पर निर्देश दिया गया कि तत्काल सुधार लाया जाय। 
बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उपायुक्त एनआरएमएम संजय सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, आर.बी.आई. के एस.एस. दुग्ताल, आर्यावर्त बैंक के दीपक गुप्ता, डी.डी.एम. नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कल्याण संजय मिश्रा, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा  सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
                   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने