_ईश्वरसिंह ऐवडी हत्याकांड से समाज आक्रोशित आंदोलन की योजना बनाई_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
 सिरोही - शासनिक राव समाज छात्रावास सिरोही में राज्य भर के गणमान्य समाज बन्धुओं  की बैठक आयोजित हुई ।जिसमें ऐवडी निवासी ईश्वरसिंह पुत्र शंकरसिंह राव की हत्या के विरुद्ध रोष प्रकट किया ।हत्यारों को कानूनन सजा मिलने तक संघर्ष करने की योजना बनाई ।संघर्ष समिति सदस्य गोपालसिंंह राव पोसालिया के अनुसार आयोजित बैठक में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया ।बैठक को गणपतसिंह चांदाणा , कर्णसिंह चांदाणा अध्यक्ष राव महासमिति ,जयसिंह बुटडी महामंत्री राव महा समिति  , हम्मीरसिंह पोसालिया ,अशोकसिंह ओपावत भीनमाल , महेन्द्रसिंह कैलाशनगर प्रदेश महासचिव राजस्थान राव समाज संस्थान  , अमरसिंह ऐवडी , गोपालसिंह पोसालिया पूर्व महामंत्री राव महासमिति , प्रेमसिंह भोजाणी भीनमाल ने सम्बोधित कर अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलवाने की एक स्वर में अपील की ।अपराधी 36 कौम के लिये खतरा है ।आदतन अपराधी , शराबियों से समाज में भय व आतंक रहता है ।अपराधियों को सजा मिलने से अपराधियों के हौसले पश्त होते है ।अपराधियों का बचाव करने वालों के विरुद्ध भी योजना बनाने पर चर्चा की गई । बैठक में एडवोकेट यशपाल सिंह नारलाई , मानसिंह पोसालिया ,नारायणसिंह ऐवडी ,भोपाल सिंह ऐवडी ,देवी सिंह कोरटा ,श्रवण सिंह भीनमाल ,मुकेशपालसिंह बसंत गढ, करण सिंह बसंतगढ़ श्रवणसिंह ऐवडी, सूरजसिंह पोसालिया ,महेंद्र सिंह चांदाना, पर्वत सिंह चांदाणा सहित सम्पूर्ण राजस्थान व गुजरात के दर्जनों समाज बन्धुओं ने भाग लिया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने