*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न*

*बिना फिटनेस व परमिट के सड़क पर ना चले कोई भी स्कूल वाहन, संबंधित अधिकारी करें सुनिश्चित  -जिलाधिकारी*

दिनांक 25 मई 2022

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियम एवं उनके पालन किए जाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, ओवरलोड/ अनफिट वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सुधारात्मक कारवाही, स्कूल वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र के पश्चात ही संचालन आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी स्कूल वाहन बिना फिटनेस व परमिट के संचालित ना हो, स्कूल वाहनों के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जरूर हो व चालक पुलिस सत्यापन के बाद पश्चात ही रखा जाए, स्कूल वाहनों में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ना बैठाया जाए यह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक सुनिश्चित करेंगे। 
जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग तथा अनफिट वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर उपजिलाधिकारी ज्योति गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने