23 मई 2022
विकाश निषाद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जलालपुर, अंबेडकर नगर । दोपहर बाद अचानक आयी धूल भरी तेज आंधी से न केवल घरों से बाहर निकले लोगों में अफरा तफरी मची रही बल्कि आंधी के बाद हुई बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर समेत आस पास के क्षेत्रों में आंधी ने खासा नुकसान पहुंचाया। वाजिदपुर पश्चिम तरफ दलाल टोला नीम तेल जलालपुर देहात समेत विभिन्न मोहल्लों में लोगों के टीन शेड हवा से उड़ गए वहीं नदी किनारे निर्माणाधीन मकान की दीवार हवा के दबाव से धराशायी हो गयी। सुरहुरपुर रोड स्थित बड़ागांव स्कूल के पास बिजली का खंभा टूट कर लटक जाने तथा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। सड़क के किनारे स्थित खेतों से होकर इधर उधर से निकलते राहगीरों को तेज़ हवा और बारिश के बीच दिक्कतों का सामना करते हुए रास्ता बदलकर जाना पड़ा। तेज आंधी के चलते तार व खंभे टूटने और पेड़ों के गिरने से विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने