औरैया // अटसू क्षेत्र में नालों के ऊपर व सड़क तक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने मंगलवार को चलाया जबर्जस्त अभियान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, पर प्रशासन व पुलिस की सख्ती के चलते शांत हो गए इसके अलावा कुछ लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया अटसू नगर के बाबरपुर फंफूद रोड, अटसू अछल्दा रोड, हालेपुर रोड समेत कई जगहों पर नाले के ऊपर सड़क तक अतिक्रमण था। इसे लेकर कई बार कब्जे व अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई, पर लोगों ने ध्यान नहीं किया मंगलवार को SDM अजीतमल अखिलेश कुमार, तहसीलदार हरिश्चंद्र व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे सुबह नौ बजे से दुकानों, मकानों के आगे के अतिक्रमण को हटाया जाने लगा इस बीच कुछ लोगों ने अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने व तोड़फोड़ करने का विरोध किया इस पर अधिकारियों व पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी देकर लोगों को शांत कराया करीब तीन घंटे चले अभियान में नाले व सड़क किनारे रखा अतिक्रमण हटाया गया SDM ने बताया कि टीम के साथ घरों व दुकानों के किनारे नाले तक जो लोग अतिक्रमण किए थे उनमें से टिन शेड, अस्थायी निर्माण आदि को पूरी तरह से हटाया गया है कुछ लोगों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने की बात कही, जिन्हें मौका दिया गया है न हटाने पर बाद में फिर कार्यवाही अमाल मे लाई जाएगी। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने