औरैया // जनपद में पंजीयन और मानक विहीन कई अस्पताल हो रहे संचालित अब शासन स्तर पर हो रही सख्ती के बाद छापा मारकर विभाग ने 12 से अधिक ऐसे अस्पताल चिह्नित किए हैं जो पूरी तरह से मानक विहीन है विभाग ने इन अस्पतालों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे निजी अस्पताल संचालकों पर काफी समय से स्वास्थ्य विभाग मेहरबान रहा है यही कारण है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक आधा सैकड़ा से अधिक अस्पताल, क्लीनिक ऐसे हैं, जो मानकों को दरकिनार कर संचालित किए जा रहे हैं अब शासन स्तर पर ऐसे मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी जाने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया नोडल अधिकारी डॉ. बीपी शाक्य के नेतृत्व में अभियान चला इसमें अछल्दा, ऐरवाकटरा, बिधूना, अजीतमल, बेला, दिबियापुर, औरैया शहर में कई अस्पताल मानक विहीन और बिना पंजीयन के चलते मिले विभागीय अधिकारियों की ओर से इन्हें नोटिस दिए 15 दिन गुजर चुके हैं अस्पताल संचालकों की ओर से जवाब नहीं आया और न नोडल अधिकारी स्तर पर कोई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार की गई। एक बार फिर से उच्चाधिकारियों का दबाव बना तो स्वास्थ्य विभाग 12 से अधिक अस्पतालों को रडार पर रखते हुए कार्रवाई की बात कह रहा है CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि बिना लाइसेंस और मानकविहीन अस्पताल संचालन को लेकर लगातार छापा मारा जा रहा है कई अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है कुछ अस्पताल ऐसे थे, जहां प्रशिक्षित स्टाफ, डॉक्टर व मानक के अनुसार संसाधन उपलब्घ नहीं मिले हैं जवाब न आने पर लाइसेंस निरस्त करने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने