जलालपुर,अंबेडकर नगर । जलालपुर विकासखंड के 289 मतदाता एवं विकासखंड भियाव के 191 मतदाताओ द्वारा अपने एमएलसी के चयन के लिए ब्लॉक में बनाए गए बूथ पर वोट डाला जा रहा है। यूपी विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। जलालपुर ब्लॉक में बनाए गए बूथ पर मतदान के लिए बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका सभासद, प्रधान आदि लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस मतदान में अपेक्षाकृत भीड़ कम दिखी दोपहर बाद मतदान ने पकड़ी रफ्तार। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।मतदाताओं को घर से लाने के लिए भी उम्मीदवारों के समर्थक जुटे हुए हैं व भाजपा एवं सपा उम्मीदवार का कैंप कार्यालय रामलीला मैदान जलालपुर में मतदाता के सहयोग के लिए बनाया गया है । कैंप कार्यालय में मौजूद उम्मीदवार के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा किया । मतदान शाम चार बजे तक होगा। वहीं 12 अप्रैल को मतगणना होगी। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । इस मौके पर कैंप कार्यालयो में भाजपा समर्थक राम प्रकाश यादव वरिष्ठ नेता, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ योगेश उपाध्याय, रमापति मौर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, रामकिशोर राजभर भाजपा जिला अध्यक्ष, दिलीप यादव कार्यालय प्रभारी, विकाश निषाद आईटी प्रभारी , सोनू गौड़,  आदि एवं सपा समर्थक केशो राम पटेल, आलोक सिंह यादव, महेंद्र मोरया आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने