पहड़िया मंडी में मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना 11 बजे समाप्त हो गई। वाराणसी में तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें निर्दल प्रत्याशी के रूप में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी थीं। उन्होंने जीत हासिल कर बृजेश सिंह का दबदबा कायम रखा।
वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। पहले चरण की मतगणना में उमेश यादव को 171, डॉ. सुदामा पटेल को 103 और अन्न पूर्णा सिंह को 2058 मत मिले थे। अंतिम चक्र की मतगणना के के बाद उमेश यादव (सपा) 345 मत मिले, जबकि डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) को 170 मत ही प्राप्त हो सके। वहीं बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) ने 4234 मत पाकर एक बार फिर एमएलसी की सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। इसमें 127 मतपत्र निरस्त रहे। वाराणसी में प्रथम श्रेणी की मतगणना 8 टेबलों पर पूरी की गई जिसमें सभी मत पेटियां खोल कर मतपत्र निकाले गए और उनके 25-25 के बंडल बनाए गए थे।
वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। पहले चरण की मतगणना में उमेश यादव को 171, डॉ. सुदामा पटेल को 103 और अन्न पूर्णा सिंह को 2058 मत मिले थे। अंतिम चक्र की मतगणना के के बाद उमेश यादव (सपा) 345 मत मिले, जबकि डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) को 170 मत ही प्राप्त हो सके। वहीं बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) ने 4234 मत पाकर एक बार फिर एमएलसी की सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। इसमें 127 मतपत्र निरस्त रहे। वाराणसी में प्रथम श्रेणी की मतगणना 8 टेबलों पर पूरी की गई जिसमें सभी मत पेटियां खोल कर मतपत्र निकाले गए और उनके 25-25 के बंडल बनाए गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know