अंबेडकर नगर ।स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी और पूर्व लोकसभा सांसद डॉ हरिओम पांडेय ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज कर भाजपा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कमल खिलाया । आपको बता दें कि इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ हरिओम पांडे ने 2014 में लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर अंबेडकरनगर में कमल खिलाया था। फैज़ाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। यहां भाजपा के हरिओम पांडेय ने 2724 वोट प्राप्त किए और सपा के हीरालाल यादव को 1044 मत मिले हैं। वहीं बसपा व कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतारा ।भाजपा प्रत्याशी के चुनाव जीत दर्ज करने पर भाजपा जिला व मंडल पदाधिकारियों एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर, वाल्मीकि उपाध्याय जिला मीडिया प्रभारी, कपिल देव वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश यादव, योगेश उपाध्याय, भाजपा नेत्री किरण पांडे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल कसौधन, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मंडल अध्यक्ष रवि सिंह, सुनील गुप्ता, हरीदर्शन राजभर, अनिल वर्मा , राजाराम , आसाराम मौर्य, बेचन पांडे, आदि ने खुशी का इजहार किया । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा यह भाजपा की नीतियों और नीतियों की वजह है जिसके चलते जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों ने भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ हरिओम पांडेय में विश्वास व्यक्त करते हुए विजय दिलाई है। देवेश मिश्र ने कहा कि पूर्व सांसद डा हरिओम पांडे जी के चुनाव जीतने से अब क्षेत्र की समस्याओं को और प्रभावी ढंग से सुलझाने में मदद मिलेगी। वहीं जलालपुर नगर के व्यवसायी सुमित मद्धेशिया ने कहा कि भाजपा का प्रतिनिधित्व उच्च सदन में हो जाने से विकास की गति बढ़ेगी।
भाजपा पदाधिकारी विकास निषाद ने कहा कि जीत की वजह से न केवल विकास की गति बढ़ेगी बल्कि संगठन को भी मजबूती मिलेगी, कार्यकर्ताओं में भी इस विजय को लेकर काफी उत्साह है।रोशन सोनकर ने बताया कि इस विजय से भाजपा की मजबूती के साथ क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।देवेश मिश्र ने पार्टी की नीतियों में जनता और जनप्रतिनिधियों के विकास की वजह से मिली जीत बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लोग आशा भरी निगाहों से नव निर्वाचित एमएलसी की तरफ
देख रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने