आईवीएफ ट्रीटमेंट से सूनी गोद भरने के नाम पर 53 महिलाओं से धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रति महिला औसतन ढाई से तीन लाख रुपए वसूलने के बाद भी बच्चे की आशा पूरी नहीं हुई। कैंट पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांडेयपुर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी निवासी बीके सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीके सिंह ने बताया कि डॉ. मनिका दिल्ली की एक प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। दिल्ली के साथ ही देश में कई जगह उनके सेंटर हैं। वाराणसी में भी डॉ. मनिका का पांडेयपुर क्षेत्र में भी सेंटर है। अक्तूबर 2019 में अलग-अलग शहरों से तकरीबन 53 महिलाएं बच्चे सेंटर में आईं। किसी भी महिला की बच्चे की आस पूरी नहीं हुई। इस संबंध में जब डॉ. मनिका से बात की गई तो पता लगा कि किसी की कोई फाइल ही नहीं बनी है। डॉ. के ट्रीटमेंट सेंटर के बारे में गहराई से पता करने पर सामने आया कि वहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मानक के अनुरूप कोई प्रशिक्षित स्टॉफ भी नहीं है। जब पता कराया गया तो जानकारी हुई कि डॉ. मनिका खन्ना ने 22 सितंबर 2021 को पांडेयपुर स्थित सेंटर ही बंद कर दिया है। इस तरह से दो साल से ज्यादा समय तक हम सभी का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण होने के साथ ही हमारा लंबा समय बर्बाद हुआ।
आईवीएफ के नाम पर धोखाधड़ी, स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ मुकदमा
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know