समाज कल्याण विभाग मे कार्यों का समयबद्ध होगा निस्तारण-असीम अरुण
योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों को मिले, इसके लिए आधुनिक तकनीकि का उपयोग किया जाए
साफ्टवेयर को सुधारने के लिए टीम बनायी जाएगी
लखनऊ, 05 अप्रैल 2022
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सिटीजन चार्टर को लागू कर कार्यों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। इसके साथ ही विभाग के कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर को सुधारने के लिए जल्द ही टीम बनायी जाए, जिससे तकनीकि का अधिक से अधिक उपयोग कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने मंगलवार को निदेशालय मंे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान श्री अरुण ने छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति  की जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने विभागीय मंत्री को बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष मे किन-किन योजनाओं मे कितने पत्रों को सहायता प्रदान की गयी है। कुछ मामलों मे विभागीय अधिकारियों के सामने आ रही समस्याओं को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी चर्चा की।
समाज कल्याण मंत्री ने सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक तक कैसे आसानी से पहुंचाया जाए इस पर सभी अधिकारियों और कर्मियों से सुझाव भी मांगा। साथ ही उन्होंने सरकार की सभी योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त करने में सभी से सहयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने