नौपेड़वां/केराकत: कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा व केराकत में मंगलवार को किसान मेल का आयोजन किया गया। इसमें वैज्ञानिकों ने आधुनिक तकनीक के खेती की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि खेती को उद्यम के रूप में अपनाने की जरूरत है। सरकार प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण, नवीनतम तकनीकी जैसे योजनाओं को बढ़ावा देने के प्रयास में है।

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर सुरेश कुमार कनौजिया ने किसानों की आय दूनी करने के उपाय, विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषक उत्पादन जैसे कृषि योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह राना ने किसानों को जागरूक करते हुए किसानों से खेतों में पराली न जलाने की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बदलापुर विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, अमित चौहान, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, भूमि सरंक्षण अधिकारी शशिकेश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। इसी क्रम में केराकत क्षेत्र के ग्राम अमिहित में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के नवनिर्मित सभागार में किसान मेला का आयोजन किया गया। किसानों के हित में चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में वैज्ञानिकों ने मेले में आए किसानों को विस्तारपूर्वक बताया गया। पशुपालन, मत्स्य पालन करके किसानों की दशा व दिशा सुधारने के लिए वैज्ञानिक विधि और तकनीकी को उपयोग करने जैसी बातों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी ने किसान मेले में आए महिला और पुरुष किसानों को सम्मानित करते हुए प्रमाण दिया। इस अवसर पर संध्या सिंह, पटक सहायक शरद पटेल, डाक्टर वीके सिंह, केपी सिंह, मनीष शर्मा, खंड तकनीकी प्रबंधक महीप श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी डा. महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डा. संजीत कुमार ने और संचालन डा.विजय कुमार सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने