संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर
पंच तत्व में विलीन हुए वरिष्ठ समाजसेवी कप्तान मिश्रा
तहसील
 आलापुर जहांगीरगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा सहसा निवासी कप्तान मिश्रा हुए पंच तत्व में विलीन। जिनका अंतिम संस्कार उक्त क्षेत्र के अन्तर्गत रामबाग घाट पर किया गया। श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ एवं संगीतयी श्री राम कथा के संरक्षक रहे स्व कप्तान मिश्रा के लिए कथा प्रांगण में सभी आए हुए । क्षेत्रवासी नगर निवासी व भक्तगण सभी लोगो ने दो मिनट का स्व कप्तान मिश्रा के आत्मा के शान्ति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की।इस घटना से श्री राम जानकी मंदिर से सभी पदाधिकारी बहुत ही आहत हुए और वही पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आचार्य राम अनुज शास्त्री जी ने कहा कि स्व कप्तान मिश्रा के जाने से इस मंदिर परिसर का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का अपार क्षति हुई है। सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में सदैव तन मन धन से अग्रसर रहते थे स्व कप्तान मिश्रा।शोक संवेदना व्यक्त करते समय सभी की आंखे हुईं नम। कथा व्यास आचार्य धनेश जी महाराज के बड़े भाई थे स्व कप्तान मिश्रा। इस मौके पर आचार्य राम अनुज शास्त्री जी राजमन जायसवाल जयप्रकाश मौर्य सुनील दत्त मौर्य सुभाष विश्वकर्मा राजकुमार अग्रहरी अंगद सोनी छोटू गौड़ आशुतोष विकास अग्रहरी अविनाश सोनी, बब्लू अग्रहरी ओमकार गुप्ता व तमाम भक्तगण व क्षेत्रवासीगण शोक संवेदना व्यक्त करते समय मौके पर मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने