*फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 12 मई से 27 मई के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ता(आशा) घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाने का करेगी कार्य ।*

दिनांक 27 अप्रैल, 2022

बलरामपुर। जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना ने किसान भाइयों को जानकारी देते हुये बताया कि फाइलेरिया(हाथीपाॅव) एक खतरनाक बीमारी है। यह क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इस बीमारी से बचाव हेतु साल में एक खुराक दवा खाना जरुरी है। फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने हेतु फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शासन द्वारा चलाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी के घर पर फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा लेकर जायेंगे। जिसके अन्तर्गत 12 मई से 27 मई 2022 के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ता(आशा) घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाने का कार्य करेगी। फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत 02 वर्ष के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी को डी0ई0एसी0 एवं एलबेन्डाजोल की गोलियाॅ खिलाया जायेगा। उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि आशा कार्यकत्री के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करें और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। 
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने