औरैया // दिबियापुर थाना क्षेत्र के गहेसर में युवक की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में भाकियू के सभी पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और ग्रामीणों को बेवजह परेशान न किए जाने की माँग की पीड़ित परिवार ने आरोपियों को बचाए जाने का भी आरोप लगाया गहसेर गाँव में बीती 25 फरवरी की दोपहर विनय कुमार (25) का शव खेत में मिला था उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी मामले में मृतक के भाई रजनीश दीक्षित ने गांव के ही राहुल उर्फ पंडा, गौरव यादव, संजीव व राजकुमार यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी घटना के सप्ताह भर गुजर जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है। गुरुवार को भाकियू भानु गुट के पदाधिकारियों ने गाँव पहुंचकर मृतक के परिजनों से हाल जाना यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से ककोर मुख्यालय में मुलाकात भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है, यदि वे बेकसूर हो तो उन्हें छोड़ दिया जाए इस मामले में मृतक के भाई रजनीश दीक्षित ने एसपी को पत्र सौंपकर बताया कि अभी तक नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, बल्कि बेकसूर ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि वे पुलिस के डर से खेत पर नहीं जा पा रहे हैं पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह सोनू रहे पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी और सही आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा देर पुलिस अधीक्षक ने गाँव पहुंचकर घटना का जायजा लिया और लोगों से जानकारी प्राप्त की। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने