पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

निष्पक्ष,शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के  लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

      गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों

अबेडकर नगर 01 मार्च 2022। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण, संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, पुलिस ऑब्जर्बर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया की उपस्थिति में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित पैरामिलिट्री फोर्स को निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग स्टेशन के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति पूर्णता वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें ए एन एम, आशा कार्यकर्त्री की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी व्यक्ति को बिना आई कार्ड के अंदर जाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स को अवगत कराते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं और वृद्ध मतदाताओं के सहायता के लिए वॉलिंटियर्स को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता अपना वोटिंग कर लिया है उसे वहां पर रुकने न दिया जाए। सभी मतदाताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य कराया जाए। बैठक के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ, केकेटी एस ए पी, एम पी एस ए पी, आर जे एसएपी, आर पी एफ, एस एस बी, टी एनएसएपी) तथा अन्य पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने