बिजली निगम ने बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। एसडीओ और जेई को रोजाना 30 से 40 कनेक्शन काटने का निर्देश है। राजस्व वसूली का टारगेट भी दिया गया है। इसके लिए प्रबंध निदेशक कार्यालय से फॉर्मेट जारी किया गया है। रोज उसी फॉर्मेट में प्रगति रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को भेजनी है। विद्युत विछेदन और वसूली के लिए हर उपकेंद्रों पर नौ टीमों का गठन किया गया है।असहयोग आंदोलन का पड़ रहा असर

अभियंता और अवर अभियंता संघ के असहयोग आंदोलन से विद्युत विछेदन अभियान प्रभावित हो रहा है। संघ से जुड़े बिजली अधिकारी कनेक्शन काट रहे और वसूली भी कर रहे हैं लेकिन एमडी कार्यालय से जारी प्रारूप को नहीं भर रहे हैं। इससे कनेक्शन काटने और वसूली का आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने कई एसडीओ की क्लास लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रारूप नहीं भरा गया तो चेयरमैन से इसकी शिकायत की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने