डीएम की अध्यक्षता में गेहूॅ खरीद के सम्बन्ध में कार्यशाला 31 मार्च को 

कार्यशाला में गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित अधिकारी करेंगे प्रतिभाग 

बहराइच 29 मार्च। आगामी 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होने वाले गेहूं खरीद योजना अन्तर्गत समयबद्ध रूप से आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्था प्रबन्ध पूर्ण किये जाने हेतु समय-सारणी शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। शासन के निर्देश के क्रम में केन्द्र प्रभारियों की गेहूं क्रय आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण, कार्यशाला जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित की जानी है। कार्यशाला में जिला खरीद अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य), बांट माप अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक श्रमायुक्त, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, क्रय एजेंसी, मण्डी सचिव, भारतीय खाद्य निगम, एन०आई०सी० के अधिकारियों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र की अध्यक्षता में 31 मार्च 2022 को अपरान्ह 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित किया गया है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने