12 मार्च को लगेगा साहित्यकारों का जमावड़ा 

(24 घंटे तक चलने वाला ऐतिहासिक कवि सम्मेलन)

    पुवायाँ, शाहजहांपुर। बिल्सी जिला बदायूं में 12 मार्च को लगेगा साहित्यकारों का जमावड़ा।
   यह बड़े हर्ष एवं सुखद अनुभूति का विषय है मदीनतुल औलिया अर्थात सूफ़ी सन्तो के शहर के
नाम से पहचाने जाने बाले जनपद बदायूँ में पहली बार अनवरत 24 घंटे तक चलने वाला ऐतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर पूरे देश के लगभग 100 कवि एवं कवयित्रियाँ मौजूद रहकर काव्य पाठ करेंगे जिन्हें संस्था द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
  इस भव्य आयोजन को कवि सम्मेलन को "काव्य कुंभ" नाम दिया गया है। जिसमें देश के अलग अलग जगहों से  ग़ज़लकार, गीतकार, कवि व कवयित्रियाँ सम्मिलित होने जा रहे है जिनमें *शाहजहाँपुर से हास्य व्यंग्य कवि विजय तन्हा, ओजस्वी कवि अनूप मिश्र तेजस्वी, बहराइच से गजलकार *शायरा शमा परवीन* और *देहरादून से जिया हिन्दवाल* भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर काव्यपाठ करेगे।
  कार्यक्रम उद्घाटन समारोह दिन शनिवार 12 मार्च को प्रातः 10 बजे और समापन  दोपहर 13 मार्च को होगा यह विशाल आयोजन नारायण ग्रीन हाउस तहसील गेट के सामने बिल्सी (बदायूँ) पर रखा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने