नगर विकास मंत्री ने नगरीय निकाय निदेशालय का किया निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रदेश की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारी रोज प्रातः 05.ः00 बजे से 08ः00 बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवायें और रिपोर्ट भी भेजें
 नगरीय क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति में सुधार करने तथा प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार 100 दिन की कार्ययोजना पर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए
मैकनाइज्ड व्यवस्था के साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सीवर सफाई एवं सुरक्षा में ध्यान दिया जाए
नगर विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ सफाई कार्मिंकों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की
-ए0के0 शर्मा
लखनऊः 30 मार्च, 2022
प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने आज नगरीय निकाय निदेशालय का निरीक्षण किया साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को प्रदेश की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, नगरीय क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति में सुधार करने तथा प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार कार्ययोजना पर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, नगर आयुक्त एवं उच्चाधिकारी रोज प्रातः 05.ः00 बजे से 08ः00 बजे के बीच स्वयं निकलकर सफाई करवायें और रिपोर्ट भी भेजें।
नगर विकास मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि मैकनाइज्ड व्यवस्था के साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सीवर सफाई में ध्यान दिया जाए। उन्होंने लखनऊ तथा रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर 04 सफाई कार्मिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो और यह प्रदेश के लिए अंतिम घटना बने इसपर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के दोबारा घटित होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और बैठक के दौरान ही विभागीय अधिकारियों के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।
नगर विकास मंत्री ने सभी नगर आयुक्तों, मिशन डायरेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग की योजनाओं के संबंध में 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर तत्काल इसको पूरा करने पर कार्य किया जाए, जो भी विकास कार्य किए जाएं उन सभी योजनाओं पर अभिनव प्रयोग किए जाएं। उन्होंने नगरीय सेक्टर की योजनाओं को भी पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रातःकाल से ही सफाई व्यवस्था कराने के लिए रियलटाइम मॉनीटरिंग सिस्टम को मजबूत करने, फील्ड अधिकारियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने तथा तुरन्त ही साफ-सफाई की परिस्थिति में परिवर्तन हो, इसको जमीन पर उतारने के लिए जोर दिया।
अपर मुख्य सचिव, नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे ने बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा 100 दिन की कार्ययोजना संबंधी रोडमैप का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि विभाग के नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी/मिशन डायरेक्टर प्रातः ही फील्ड में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे और इससे संबंधित रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में विशेष सचिव, डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, स्थानीय निकाय निदेशक डॉ0 शकुन्तला गौतम सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने