राज्यपाल जी ने योगी आदित्यनाथ जी को उ0प्र0 
के मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी

प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री ब्रजेश पाठक 
ने उप मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

16 कैबिनेट मंत्रियों सहित 14 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) 
तथा 20 राज्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्रीगण 
तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रीगण शामिल हुए
लखनऊ: 25 मार्च, 2022
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने आज यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने मुख्यमंत्री जी की मंत्रणा से नियुक्त किये गये 02 उप मुख्यमंत्रियों श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री ब्रजेश पाठक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की ही मंत्रणा से नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 20 राज्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कैबिनेट मंत्री के रूप में श्री सुरेश कुमार खन्ना, श्री सूर्य प्रताप शाही, श्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्री जयवीर सिंह, श्री धर्मपाल सिंह, श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, श्री अनिल राजभर, श्री जितिन प्रसाद, श्री राकेश सचान, श्री अरविन्द कुमार शर्मा, श्री योगेन्द्र उपाध्याय, श्री आशीष पटेल, श्री संजय निषाद ने शपथ ली।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में श्री नितिन अग्रवाल, श्री कपिल देव अग्रवाल, श्री रवीन्द्र जायसवाल, श्री सन्दीप सिंह, श्रीमती गुलाब देवी, श्री गिरीश चन्द्र यादव, श्री धर्मवीर प्रजापति, श्री असीम अरुण, श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, श्री दयाशंकर सिंह, श्री नरेन्द्र कश्यप, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री अरुण कुमार सक्सेना, श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शपथ ली।
राज्य मंत्री के रूप में श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, श्री दिनेश खटीक, श्री संजीव गोंड, श्री बलदेव सिंह ओलख, श्री अजीत पाल, श्री जसवन्त सैनी, श्री रामकेश निषाद, श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, श्री संजय गंगवार, श्री बृजेश सिंह, श्री के0पी0 मलिक, श्री सुरेश राही, श्री सोमेन्द्र तोमर, श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, श्री राकेश राठौर गुरु, श्रीमती रजनी तिवारी, श्री सतीश शर्मा, श्री दानिश आजाद अंसारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने शपथ ली।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी0के0 सिंह, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ0 संजीव कुमार बालियान, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने भी शिरकत की।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन0 बीरेन सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने भी शिरकत की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जे0पी0 नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने