*अमरगंज बाजार से नागी पुर तक जर्जर मार्ग पर हादसे का सफर*

*खंडासा।*

विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अमर गंज बाजार से नागी पुर तक जाने वाली सड़क निर्माण के अभाव में बदतर स्थिति में पहुंच गई है जिससे क्षेत्रीय लोगों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है इस सड़क पर जगह-जगह बने जानलेवा गड्ढों में बरसात का पानी भरा होने से और भी खतरनाक हो जाता है जिससे दो पहिया वाहन व साइकिल चालक अक्सर चोट खाते रहते हैं और गिर भी जाते हैं सबसे ज्यादा परेशानी कोचिंग और स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ नैनिहाल को परेशानी उठानी पड़ रही है ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग का 2 वर्ष पूर्ण पैचिंग का काम किया गया था जिससे तारकोल का नाम मात्र का इस्तेमाल किया गया था निर्माण के बाद से ही मार्ग जर्जर होना शुरू हो गया था बरसात हो जाने के बाद इस मार्ग से आवागमन बाधित ही खतरनाक साबित हो रहा है इस संपर्क मार्ग से कई गांव अटेसर मिश्रौली कठियावादी धरौली घाटोली आदि गांव के ग्रामीणों का आवागमन रहता है यही एकमात्र मार्ग ही है जो ग्रामीणों का आवागमन का रास्ता बना हुआ है अनजान व्यक्ति सड़क के बीच पानी होने से 2 फीट गड्ढे का पता नहीं चल पा रहा है जिससे लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने