गरीब बच्चों के साथ अनोखा जन्मदिन मनाकर प्रेरणादायक बना पलेरा का युवा पत्रकार सद्दाम
अपने 30वें जन्मदिन पर गरीब बच्चों के साथ विताया पूरा दिन

समाजसेवियों सहित होटल मालिक ने हतप्रद होकर की मुक्त कंठ से प्रशंसा

एंकर। आज के फैशनयुग व दिखाबे की ओर लालायित रहने बाले फिजूलखर्ची बाले समय मे लोग अपना जन्मदिन या अन्य खुशी का पल सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी बड़ी पार्टियां देते हैं जिनमे पैसों से संपन्न वर्ग के लोग ही शामिल होते हैं। इन कार्यक्रमों में गरीब लोगों व बच्चों का कोई स्थान नही होता। लेकिन येसे फैशनेबल व फिजूलखर्ची के युग मे अगर कोई ब्यक्ति अपना जन्मदिन ऐसे गरीब बच्चों को महंगे होटल में ले जाकर उन्हें खाना खिलाकर अपना जन्मदिन मनाए तो लोग सोचेंगे कि ये तो सिर्फ फिल्मों में दिखाते हैं। असल जिंदगी में कौन ऐसे मानवीय व प्रशंसनीय कार्य करता है??? तो हम कहेंगे कि ऐसे लोग असल जिंदगी में भी होते हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण टीकमगढ़ जिले के पलेरा में देखने को भी मिला है। जहां पलेरा निवासी एक युवा पत्रकार सद्दाम राईन ने अपना जन्मदिन गरीब आदिवासी घुमक्कड़ समाज के बच्चों को अपनी चार पहिया वाहन में घुमाकर और होटल में खाना खिलाकर मनाया। इस दौरान बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए। साथ ही होटल के मालिक ने भी अनोखा जन्मदिन देखकर खुशी जाहिर करते हुए लोगो से पत्रकार सद्दाम राइन की तरह ही जन्मदिन मनाने की अपील की। इसके अलाबा समाजसेवियों ने भी उक्त अनोखे जन्मदिन को सराहनीय पहल बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने