न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:-एयू खेल मंच दौसा के तत्वावधान में एयू फाउंडेशन की पहल पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का राजेश पायलट स्टेडियम दौसा मे  समापन समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि एयू बैंक कलस्टर मैनेजर राजेश कुमार, ब्रांच मैनेजर दीपक, सिराजुद्दीन डिप्टी मैनेजर एंव विशिष्ट अतिथि मोहम्मद आरिफ, दिनेश पारीक बी एफ सी अध्यक्ष बांदीकुई, अब्दुल रसीद आदि रहे |
एयू मानक्लब फुटबाल क्लब विजेता एवं उपविजेता एयू राजेश पायलट फुटबाल क्लब की टीम रही |
बालक आयु वर्ग 16 वर्ष में 100 मीं दौड़ प्रथम सुभाष चंद मीणा, 400 मीं प्रथम नरेश गुर्जर, आयु वर्ग 13 वर्ष में 100 मीं दौड़ प्रथम दीपक शर्मा, 400 मीं. प्रथम समीर महावर, आयु वर्ग 10 वर्ष में 100 मीं दौड़ प्रथम हेमंत गुर्जर, 400 मीं. प्रथम सुमित महावर, बालिका आयु वर्ग 16 वर्ष में 100 मीं दौड़ प्रथम सारिका गुर्जर, 400 मीं प्रथम सलोचना गुर्जर आयु वर्ग 13 वर्ष में 100 मीं दौड़ आरूषि महावर, 400 मीं. प्रथम आरूषि महावर, आयु वर्ग 10 वर्ष में 100 मीं दौड़ प्रथम खुशी महावर , 400 मीं.दिव्या महावर, लंबी कूद बालिका आयु वर्ग 16 वर्ष में प्रथम सपना महावर ,13 वर्ष में प्रथम आरूषि महावर, लंबी कूद बालक आयु वर्ग 16 वर्ष में प्रथम मोहित कुमार वर्मा 13 वर्ष में प्रथम जीवन बैरव ,10 वर्ष में प्रथम नितेश बैरवा रहे |
इस दौरान कोच राजेन्द्र नावरियां ने कहा कि जिले से धामस्या, जीरोता, रालावास, दौसा, रामगढ़ पचवारा, सलेमपुरा से लगभग 225 खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें छह टीम फुटबाल, कबड्डी मे चार टीम एंव अन्य एथलीट स्पर्धा में शामिल हुए |
इस दौरान एनएओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा, राष्ट्रीय एथलीट हीरालाल लाल महावर, अमित नावरिया एंव राहुल वर्मा व फुटबाल रेफरशीप शुभम, सचिन, विष्णु पंचाल, हार्दिक पुरी गोस्वामी, सतीश हरिजन आदि मौजूद रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने