पीलीभीत। ब्यूरो
संदीप शर्मा, 

प्रत्याशी भाजपा बिधायक बाबूराम पासवान गावों में डोर टू डोर मांगे बोट मिला जन समर्थन

129 बिधानसभा क्षेत्र पूरनपुर नगर में आज जन सम्पर्क महा अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान द्वारा गांवो में गली, मोहल्ले, घर-घर बाजार में घूम कर बोट मांगें। सिरसा ,सुआबोझ,मटेहना,घाटमपुर,सहित दर्जनों गावों में भारी जन समूह के साथ जय श्री राम के नारे व पार्टी के जिंदाबाद के नारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जो जन हित में कार्य किये उससे सभी वर्ग सभी समाज प्रभावित है व पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के साथ है। भारतीय जनता पार्टी के साथ.है।वहीं जनता ने उनको मुकुट पहनाकर अग्रिम जीत की बधाई दे रही है।
जय भाजपा तय भाजपा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने