मोबाइल रिकवरी सेल ने बरामद किए चोरी के 109 मोबाइल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
       गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
 अंबेडकर नगर थाना कटका पुलिस द्वारा 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से 8 चोरी के मोबाइल 1तमंचा 315 बोर 2 चाकू एक मोटरसाइकिल बरामद हुई तथा मोबाइल रिकवरी सेल के अथक प्रयास से गुमशुदा चोरी हुए 101 मोबाइल बरामद किए गए जिनकी कुल कीमत 16 से 17 लाख रुपए के बीच बताई जाती है एसपी अंबेडकर नगर आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस के माध्यम से यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि चोरी हुई मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है और पकड़ा गया अपराधी राजित राम पुत्र सीटू लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर का बड़ा अपराधी है और पूर्व में कई मामलों मे वांछित भी है! दूल्हूंपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोग सिमरा की तरफ से आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को देख कर मुड़ कर भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो करीम नगर के पास अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें आरक्षी शशिकांत मौर्य घायल हो गए जवाबी कार्रवाई में अपराधी राजित राम भी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
अपराधी राजित राम के ऊपर धारा 379, 411,307,3/25, 380,511 41,109, 323,504,506 जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं! राजित राम के अलावा रवि पुत्र रामकेश सोनी निवासी महादेवपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ और सोनू यादव पुत्र अमरजीत निवासी महादेवपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को भी गिरफ्तार किया गया है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने