*प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया* 

 _अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना  सराहनीय प्रयास,हम्मीर सिंह ऐवडी_ 

हिन्दी संवाद न्यूज, रणजीत जीनगर सिरोही,(राजस्थान)

सिरोही:- तहसील के निकटवर्ती गांव एवडी में अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना में पंजीकृत बालक, बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुये शैक्षिक सामग्री वितरित की । नवोदय विद्यालय पंजीयन संयोजक प्रेम सिंह जी भोजाणी ने बताया कि बालक बालिकाओं को संस्कारवान शिक्षा अति आवश्यक है। इसके माध्यम से ही बच्चों का विकास होगा एवं समाज समृद्ध बनेगा। हम्मीर सिंह एवडी ने अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना की प्रशंसा करते हुए इसे और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये  गोपाल सिंह पोसालिया ने कहा कि जो सम्मान से गर्वित होकर कुछ अतिरिक्त प्रयास करते है ।वो सफलता अवश्य पाते है।जीवन में टीनर आयु में ही सम्पूर्ण भविष्य का निर्माण होता है ।जिसने 13 से 19 वर्ष की टीनर आयु का सदुपयोग कर लिया वो इंसान जीवन भर के लिये समाजोपयोगी हो जाता है।सम्मान व हौसला मिलने से जिम्मेदारी बढ जाती है । गोपालसिंह पोसालिया ने राव दर्पण पत्रिका एवं उनके सहयोग द्वारा चलाई जा रही अक्षय जन कल्याण योजना के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व वार्ड पंच आनंद सिंह, पीर सिंह सिंह , उम्मेद सिंह , मानसिंह , शंकर सिंह जी,दशरथ सिंह, हनवंत  सिंह, प्रवीण सिंह  एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित रहे। नवोदय पंजीयन कार्य में शिक्षाविद्  हम्मीरसिंह , एडवोकेट हडमत सिंह , दशरथ सिंह ने सहयोग किया ।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने